अस्पताल ने थमा दिया डेट सर्टिफिकेट, परिवार ने कर दिया अंतिम संस्कार, दो हफ्ते बाद जिंदा लौटी 75 वर्षीय महिला
|गिरिजाम्मा नाम की महिला कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थी। इसके बाद उन्हें 12 मई को विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने बताया कि गिरिजाम्मा की तबीयत बिगड़ रही है। 15 मई को अस्पताल ने गिरिजाम्मा को मृत घोषित कर दिया।