अल्का याग्निक से उदित नारायण तक, इन सिंगर्स को अब नहीं मिला रहा काम

मुंबई:  बॉलीवुड में एक और जहां नए सिंगर्स की एंट्री हर साल होती है। वैसे ही कुछ प्लेबैक सिंगर्स की काम न मिलने की वजह से इंडस्ट्री से गायब होते जाते हैं। इन्हीं में से एक हैं अल्का याग्निक। 7 बार फिल्मफेयर और दो नेशनल अवॉर्ड्स से नवाजी गईं अल्का की आवाज आज कल कम ही फिल्मों में सुनाई पड़ती है। साल 2016 में उन्होंने ऐसी तीन फिल्मों के लिए गाने गाए, जो बॉक्सऑफिस पर सफल नहीं रही। इसी वजह से उनकी आवाज भी दब गईं। अल्का के अलावा ऐसे कई सिंगर्स हैं जो एक वक्त काफी पॉपुलर थे। लेकिन अब उनकी कोई पूछ-परख नहीं है। इस पैकेज के जरिए जानते हैं काम की किल्लत से जूझ रहे ऐसे ही सिंगर्स से बारे में…     उदित नारायण – 61 वर्षीय बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर में गिने जाने वाले उदित नारायण अब कम ही फिल्मों के लिए गाने गाते हैं। – 1980 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मोहम्मद रफी के साथ फिल्म 'उनीस-बीस' के गाने मिल गया… से की थी। – 'फूल और कांटे', 'दिल', 'आशिकी', 'जो जीता वही सिंकदर' जैसी कई फिल्मों में उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग की थी। – काम की किल्लत के चलते 2016 में उन्होंने…

bhaskar