अलविदा 2020: सूर्यवंशी, 83, जर्सी, राधे… इस साल रिलीज़ नहीं हो सकीं ये 10 बड़ी फ़िल्में, अब 2021 में मचेगी मारामारी
|2020 की विदाई में अब ज़्यादा दिन नहीं बचे हैं। ऐसे में नज़र डालते हैं उन 10 चर्चित फ़िल्मों पर जो रिलीज़ तारीख़ पक्की होने के बावजूद इस साल दर्शकों तक नहीं पहुंच सकीं। इनमें तमाम फ़िल्में ऐसी हैं जिनके निर्माता अभी हालात पर नज़र रखे हुए हैं