:अर्थ-118 में शीर्षक में सुधार के साथ रिपीट:

कीमतांे पर अंकुश के लिए सरकार ने चीनी पर 20 प्रतिशत का निर्यात शुल्क लगाया

नयी दिल्ली, 16 जून :भाषा: सरकार ने घरेलू आपूर्ति बढ़ाने तथा कीमतों पर अंकुश के लिए चीनी पर आज 20 प्रतिशत का सीमा शुल्क लगा दिया। चीनी के दाम इस समय 40 रपये किलो की उंचाई पर चल रहे हैं।

यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जबकि टमाटर, गेहूं और दालों सहित कई जिंसांे की कीमतों में काफी तेजी आई है।

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, चीनी की घरेलू कीमतांे पर अंकुश के लिए सरकार ने कच्ची चीनी, परिष्कृत चीनी पर 20 प्रतिशत का निर्यात शुल्क लगाने का फैसला किया है। कंेद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड :सीबीईसी: ने इस फैसले को अधिसूचित कर दिया है।

यह शुल्क वैश्विक स्तर पर चीनी की कीमतांे मंे आई तेजी के मद्देनजर निर्यात पर अंकुश लगाने के लिए लगाया गया है। हालांकि खाद्य मंत्रालय ने चीनी पर 25 प्रतिशत का सीमा शुल्क लगाने का प्रस्ताव किया था।

ब्राजील के बाद भारत दूसरा सबसे बड़ा चीनी उत्पादक है। 2015-16 के विपणन वर्ष :अक्तूबर-सितंबर: के दौरान भारत ने अभी तक 16 लाख टन चीनी का निर्यात किया है। इस फैसले के बाद और निर्यात की उम्मीद नहीं है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business