अर्जेंटीना में ब्रिटेन करा रहा जासूसी!
| विदेश मंत्री ने ब्रिटिश राजदूत जॉन फ्रीमैन को पिछले हफ्ते ब्रिटिश वेबसाइट ‘द इंटरसेप्ट’ पर आई रिपोर्ट के सिलसिले में बात करने के लिए बुलाया है। वेबसाइट ने कहा कि ब्रिटेन ने 2006 से 2011 के बीच अर्जेंटीना की इलेक्ट्रॉनिक जासूसी कराई। उसने दावा किया कि यह रिपोर्ट उन दस्तावेजों पर आधारित है जो पूर्व खुफिया अधिकारी एडवर्ड स्नोडेन ने जारी किए हैं। ‘इंटरसेप्ट’ ने कहा कि इस ऑपरेशन में कंप्यूटर में वायरस डालना और झूठी जानकारी का फैलाना शामिल है ताकि फॉकलैंड द्वीपसमूह पर अर्जेंटीना का दावा नहीं माना जाए। यह द्वीपसमूह अर्जंटीना के पूर्व में 500 किलोमीटर दूर है और इस पर ब्रिटेन और अर्जंटीना दोनों अपना दावा जताते हैं।
अर्जेंटीना की सरकार ने ब्रिटिश राजदूत को हाल की मीडिया रिपोर्टों के संबंध में सवालों के जवाब देने के लिए तलब किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि ब्रिटेन ने अर्जेंटीना की कथित तौर पर इलेक्ट्रॉनिक जासूसी कराई है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।