अरे छोड़िए Chhaava और Sanam Teri Kasam… इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कर दिया धमाका, 12 दिन में कमाई हुई बंपर
|बॉलीवुड फिल्मों के क्रेज के बीच एक साउथ फिल्म पिछले 12 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर जमकर कारोबार कर रही है। इस फिल्म के आगे नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म थंडेल का चार्म भी फीका पड़ गया है। छावा (Chhaava) और सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) की आंधी में यह फिल्म डटकर खड़ी है और खूब नोट छाप रही है।