अरुण जेटली को मिला एशिया के नंबर वन वित्त मंत्री का खिताब
| वित्त मंत्री अरुण जेटली को लंदन की पत्रिका ‘इमर्जिंग मार्केट्स’ की ओर से ‘फाइनैंस मिनिस्टर ऑफ द ईयर, एशिया’ पुरस्कार के लिए चुना गया है। पत्रिका ने एक लेख में लिखा है कि पिछले 18 महीनों के दौरान भारत की आर्थिक सफलता के मामले में जेटली को भी कुछ सम्मान मिलना चाहिए। लेख में कहा गया है, ‘भारत को आर्थिक क्षेत्र में हासिल सफलता के लिए ज्यादा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गया है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को पिछले साल ही पत्रिका द्वारा एशिया के ‘सेंट्रल बैंक गवर्नर ऑफ द ईयर’ के सम्मान से नवाजा जा चुका है। पत्रिका ने कहा है, ‘वित्त मंत्री अरुण जेटली भी कुछ सम्मान के पात्र हैं, भारत की वित्तीय दिशा के बारे में उनके फैसले और बेहतर प्रबंधन के बिना, भारत वह हासिल नहीं कर सकता था, जो उसने पाया है।’ इमर्जिंग मार्किट्स ने इससे पहले वर्ष 2010 में तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को ‘फाइनैंस मिनिस्टर ऑफ द ईयर, एशिया’ के पुरस्कार से सम्मानित किया था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।