अरुण जेटली का वादा, नया आयकर रिटर्न फॉर्म होगा बहुत सरल

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि विवादास्पद नया आयकर रिटर्न फॉर्म (आईटीआर) और ‘अधिक सरल रूप’ में आएगा, लेकिन उन्होंने इस फॉर्म में सभी बैंक खातों और विदेशी यात्राओं का विवरण देने की आवश्यकता को बरकरार रखने अथवा हटाने के बारे में संदेह बनाए रखा।



RSS Feeds | Business | NDTVKhabar.com