अरहर के बाद उड़द दाल के दाम भी आसमान पर, 160 रुपये प्रति किलोग्राम हुई

अरहर दाल के बाद अब उड़द दाल आम आदमी के लिए नया सिरदर्द बन गई है। लंबे वक्त बाद जब अरहर की कीमतें घटने लगी हैं, वहीं उड़द दाल महंगी हो रही है। इसकी कीमतें अब दिल्ली के बाजारों में अरहर को टक्कर देती दिख रही हैं।

RSS Feeds | Business | NDTVKhabar.com