अरविंद केजरीवाल सिर्फ खोखले वादे करते हैं: अजय माकन
|दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अजय माकन का कहना है कि केजरीवाल सरकार जुमला सरकार के अलावा कुछ नहीं है, जो सिर्फ कभी पूरे नहीं होने वाले बड़े-बड़े वादे करती है। केजरीवाल सरकार द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स को माफ करने की घोषणा के जवाब में माकन ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए एक भी वादे को पूरा नहीं किया जो कि उन्होंने दिल्ली की जनता से चुनाव घोषणा पत्र में किए थे ।
माकन ने पूछा कि फ्री वाई-फाई कहां है? डीटीसी के मार्शल कहां हैं? 5 लाख टायलेट्स कहां बनाए गए? उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में आप पार्टी की सरकार का प्रदर्शन हर मामले में फेल रहा है। हाल ही में हुए आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार दिल्ली का विकास पिछले पांच सालों में सबसे कम रहा है। इस साल बजट में तकरीबन 4,500 करोड़ के राजस्व का घाटा हुआ है जबकि दिल्ली में पैसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहता है। कांग्रेस कार्यकाल के आखिरी साल 2013-14 में दिल्ली में जीएसपीडी 1.9 प्रतिशत थी यानी दिल्ली में पर्याप्त मात्रा में पैसा था जो कि अब कम होकर 0.24 प्रतिशत रह गया है। केजरीवाल सरकार के समय में दिल्ली राजकोषीय अधिशेष राज्य से बदल कर जल्द ही राजकोषीय घाटा राज्य बनने जा रही है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के निगम पार्षदों के भ्रष्टाचार की वजह से एमसीडी आज वित्तीय दिवालियापन के कगार पर है। आम आदमी पार्टी की अक्षम सरकार दिल्ली को बर्बाद करने के बाद यदि केजरीवाल एमसीडी की सत्ता में भी आएंगे तो दिल्ली के लोगों को अधिक नुकसान पहुचाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग अब केजरीवाल के असली चेहरे को जान गए हैं, जो अब सिर्फ भगौड़ा मुख्यमंत्री के अलावा कुछ नहीं हैं। दिल्ली के लोग विकास की राजनीति चाहते हैं, न कि किसी की मुफ्तखोरी की राजनीति।
उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस ने एमसीडी को आर्थिक रूप से अपने संसाधन जुटाकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोडमैप तैयार किया है, जिसको पब्लिक डोमेन में भी डाला हुआ है। हम खोखले वादे नहीं कर रहे हैं। हम कैसे काम करेंगे, इसकी कार्य योजना बताई है। हम अरविन्द केजरीवाल को चेतावनी देते हैं कि वे बिना झूठे वादों के यह करके दिखाएं। दिल्ली चहुंमुखी विकास चाहती है, न कि झूठे और खोखले वादे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।