अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के साथ राजपथ पर किया योग
| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को राजपथ पर योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। खबर थी कि इस कार्यक्रम के लिए दोनों अपनी चटाई लेकर पहुंचे थे। मगर तस्वीरों से पता चलता है कि दोनों वैसी ही चटाई पर बैठे थे, जैसी चटाइयों पर बाकी लोग थे। तस्वीर को करीब से देखने पर पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया लाल रंग की चटाई पर बैठे हैं। इस पर उसी तरह का स्टिकर लगा हुआ है, जैसा अन्य चटाइयों पर है। इससे पहले चर्चा थी कि दोनों नेता अपने घर से ही चटाई लेकर आए थे। मगर इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है। दिल्ली विधानसभा चुनावों में प्रचार के बाद केजरीवाल ने विपश्यना की शरण ली थी। सीएम बनने के बाद भी वह बेंगलुरु में नैचरोपैथी शिविर में हिस्सा लेने गए थे, वहां भी उन्होंने योग किया था।
इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद केजरीवाल ने कहा कि योग अच्छी चीज है और इसे सभी को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें योग से तनाव कम करने में मदद मिलती है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।