अयोध्या के बाद बिग बी ने अलीबाग में खरीदी जमीन:मुंबई से पास होने की वजह से सेलेब्स की सबसे पहली पसंद, शाहरुख, रणवीर – दीपिका, अनुष्का – विराट के आलीशान हॉलिडे होम
|अमिताभ बच्चन ने इसी साल अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद जमीन खरीदी थी। अब उन्होंने मुंबई के पास अलीबाग में ‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ से 10 करोड़ में 10,000 वर्ग फुट जमीन खरीदी है। मुंबई से पास होने की वजह से अलीबाग सेलेब्स की सबसे पहली पसंद बनती जा रही है। अलीबाग में शाहरुख खान, रणवीर – दीपिका, अनुष्का – विराट, राम कपूर जैसे कई सेलेब्स आलीशान हॉलिडे होम बनवा चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने अलीबाग में 10 करोड़ की जमीन अभिनंदन लोढ़ा खरीदी है। यह जगह समंदर से काफी नजदीक है। बताया जा रहा है कि लेनदेन पिछले हफ्ते रजिस्टर किया गया था। अमिताभ बच्चन ने ‘ए अलीबाग’ नाम के एक प्रोजेक्ट में प्लॉट खरीदा है,जो अलीबाग में 20 एकड़ का प्लॉट डेवलपमेंट है। यह प्लॉट जिसे पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। हालांकि इस बारे में अभी तक अभिनंदन लोढ़ा के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में उसी बिल्डर से उसके प्रोजेक्ट द सरयू में एक जमीन खरीदी थी, जिस पर 7 स्टार एन्क्लेव बनाने वाले हैं। 10,000 वर्ग फुट वाले उस जमीन की कीमत 14.5 करोड़ रुपए है। यह राम मंदिर से 15 मिनट और अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 30 मिनट की दूरी पर है। अलीबाग लग्जरी रिट्रीट और निवेश के मौकों की तलाश करने वाले लोगों के लिए एक पसंदीदा रियल एस्टेट बनकर उभरा है। मुंबई से पास होने की वजह से भी यह सेलेब्स की सबसे पहली पसंद बना हुआ है। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के पास भी अलीबाग में लैविश हॉलिडे होम है। शाहरुख खान,पार्टी बर्थडे सेलिब्रेशन या हॉलिडे मनाने के लिए अपने आलीशान हॉलिडे होम अलीबाग में जाते रहते हैं। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के पास भी अलीबाग में एक आलीशान हॉलिडे होम है। विराट अक्सर अपनी फैमिली के साथ यहां छुट्टियां मनाने आते है । टीवी के मशहूर एक्टर राम कपूर के पास भी अलीबाग में लैविश हॉलिडे होम है । राम कपूर के इस लक्जरी हॉलिडे होम की कीमत 20 करोड़ के करीब बताई जाती है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना के राहुल खन्ना का भी अलीबाग में आलीशान हॉलिडे होम है। राहुल अक्सर सोशल मीडिया पर अपने लैविश हॉलिडे होम अलीबाग की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं । अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो ‘कल्कि 2898 AD’ में नजर आएंगे। इस फिल्म अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक टीजर रिलीज हो चुका है। 1 मिनट के इस टीजर में अमिताभ, गुरू द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में अमिताभ के अलावा प्रभास, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। यह फिल्म कई भाषाओं में इस साल 9 मई को रिलीज होने वाली थी पर इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। हालांकि, मेकर्स ने अब तक इसकी नई रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है। बजट के लिहाज से देखें तो 600 करोड़ में बनी ‘कल्कि 2898 AD’ इस साल की सबसे महंगी फिल्म है। इसे तेलुगु सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर नाग अश्विन ने बनाया है।