अमेरिकी सैनिकों की वायग्रा पर 5 लाख डॉलर खर्च
|एजेंसियां, वॉशिंगटन अमेरिकी रक्षा विभाग के हेडक्वॉर्टर्स पेंटागन ने 2014 के दौरान अपने सैनिकों को यौनवर्द्धक दवा ‘वायग्रा’ उपलब्ध कराने के लिए 5 लाख डॉलर से ज्यादा खर्च किया। ‘ट्रूप सपोर्ट’ नामक मुहिम के तहत विभिन्न ड्रग कॉन्ट्रैक्टरों से वायग्रा खरीदी गई। रक्षा विभाग ने ओहायो स्थित फार्मास्यूटिकल डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी ‘कार्डिनल हेल्थ’ से 2013 में वायग्रा (ट्रायकेयर) और अन्य संबंधित दवाओं के लिए 60 से ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट किए। सैनिकों को उपलब्ध कराया गया वायग्रा मिलिट्री हेल्थ इंश्योरेंस से कवर किया हुआ है।