अमेरिकी सीनेट ने कर सुधार विधेयक को पारित किया

वाशिंगटन, 20 दिसंबर भाषा अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट ने कर सुधार विधेयक को आज पारित कर दिया। इसे अमेरिका का तीन दशक से अधिक समय में सबसे बड़ा कर सुधार माना जा रहा है। साथ ही यह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पहली महत्वपूर्ण विधायी जीत है।

इस सुधार के जरिये धनी और कंपनियों को लाभ पहुंचाने की आलोचनाओं के बीच संशोधित कर संहिता को सदन ने बहुत से पारित किया।

सीनेट ने 1500 अरब डालर के कर विधेयक को मंजूरी दे दी है। इसमें कंपनियों के लिये स्थायी छूट तथा लोगों को अस्थायी तौर पर कर से राहत देने के प्रावधान हैं। यह विधेयक 51-48 से पारित हुआ।

इससे पहले, प्रतिनिधि सभा ने विधेयक को 203 वोट के मुकाबले 227 मतों से पारित किया था।

दोनों सदनों में साारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है।

अंतिम मंजूरी के लिये संहिता को प्रक्रियागत मुद्दे को लेकर दोबारा से प्रतिनिध सभा में भेजा जाएगा। उसके बाद उसे राष्ट्रपति की मुहर के लिये व्हाइट हाउस में भेजा जाएगा।

कानून बनने के बाद यह अमेरिकी कर संहिता में 1986 के बाद सबसे बड़ा बदलाव होगा।

विधेयक पार्टी के आधार पर पारित हुआ। जहां सीनेट में रिपब्लिक पार्टी के सभी सांसदों ने इसका समर्थन किया, वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी ने इसके विरोध में मत दिया।

प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष सांसद पॉल रेयान ने कहा, कई साल के कार्य के बाद हम वृद्धि अनुकूल सबसे बड़े कर सुधार को लागू करने जा रहे हैं। अमेरिकी नागरिकों को जल्दी ही कर भार से राहत मिलने की उम्मीद है।

भाषा

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times