अमेरिका में बहस: भारत, पाकिस्तान और नेपाल वाले क्षेत्र को क्या लिखें?

न्यू यॉर्क
अमेरिकी के कैलिफोर्निया प्रांत में स्कूल सिलेबस को संशोधित और नया रूप दिया जाना है। वहां इस विषय पर गरमागरम चर्चा का दौर चल रहा है कि भारत, पाकिस्तान और नेपाल वाले क्षेत्र को भारत कहा जाए या दक्षिण एशिया लिखा जाए।

न्यू यॉर्क टाइम्स की एक खबर में कहा गया कि कैलिफोर्निया की एक शिक्षा समिति द्वारा ‘इतिहास लिखा जा रहा है’ और यह समिति इस बात को लेकर गरमागरम बहस के केंद्र में है कि संशोधित पाठ्यक्रम में दक्षिण एशिया की कहानी को कैसे बताया जाए।

खबर में कहा गया कि चर्चा इस बात को लेकर है कि आज के समय के भारत, पाकिस्तान और नेपाल वाले क्षेत्र को भारत कहा जाए या दक्षिण एशिया। खासकर इसलिए, क्योंकि भारत 1947 तक अलग राष्ट्र नहीं था।

कुछ छात्रों ने दलील दी है कि भारत के अलावा इस क्षेत्र को कोई और नाम देना उनकी विरासत को मिटाने के समान होगा। इसी संबंध में सोशल मीडिया पर ‘डोन्ट इरेज इंडिया’ नाम से एक अभियान भी शुरू हुआ है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,