अमेरिका में एक रात में दो को जहर का इंजेक्शन

एजेंसी, वॉशिंगटन :

अमेरिका के अरकांसस राज्य में 2000 के बाद पहली बार दो अपराधियों को मौत की सजा दी गई है। पिछले 17 साल में अमेरिका में पहली बार दो लोगों को एक साथ मौत की सजा दी गई है। न्यूज पेपर न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों को सोमवार रात मौत की सजा दी गई। जैक एच जोंस जूनियर (52) और मार्शल विलियम्स (46) को तीन जहर इंजेक्शन दिए गए, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, जोंस को 1996 में मैरी फिलिप्स (बुक कीपर) के साथ रेप करने और उसके बाद उसकी हत्या करने के आरोप में मौत की सजा मिली है। फिलिप्स को मारने से पहले जोंस ने उनकी 11 साल की बेटी को बुरी तरह पीटा था, जिससे पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं, विलियम्स को 1997 में स्टेसी एरिक्सन (22) को अगवा कर उन्हें लूटने, उनके साथ रेप करने और उनकी हत्या करने के आरोप में मौत की सजा मिली। स्टेसी लिटिल रॉक वायुसेना बेस में रहती थीं, जबकि उनके पति उस समय विदेश में तैनात थे। माना जा रहा है कि अरकांसस में इस महीने 11 दिनों में आठ लोगों को मौत की सजा दी जाएगी, क्योंकि घातक जहरीली ड्रग के इस्तेमाल किए जाने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल है, उसके बाद यह एक्सपायर हो जाएगी। —

पाक में 4 आतंकियों को फांसी पर चढ़ाया

भाषा, इस्लामाबाद : पाकिस्तान में मंगलवार को चार तालिबान आतंकियों को फांसी पर चढ़ा दिया गया। इन्हें विवादित सैन्य अदालतों द्वारा आतंकवाद संबंधी अपराधों के लिए दोषी करार दिया गया था। सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर के मुताबिक, ‘इन्हें उत्तर पश्चिम में स्थित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की जेल में फांसी पर चढ़ाया गया। ये लोग प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के सदस्य थे।’

——-

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें