अमेरिका में इबोला के इलाज का मानव परीक्षण शुरू

वॉशिंगटन
अमेरिकी शोधकर्ताओं ने इबोला वायरस के इलाज के लिए पहला मानव परीक्षण शुरू कर दिया है, जो फिलहाल प्रारंभिक चरण में ही है। नैशनल इंस्टिट्यूट्स ऑफ हेल्थ (एनआईएच) क्लिनिकल सेंटर के मुताबिक, ‘वीआरसी 608’ नाम से पहले चरण के नैदानिक परीक्षण में ‘एमएबी 114’ नाम के मोनोक्लोनल ऐंटीबॉडी की सुरक्षा और सहनशीलता की जांच की जा रही है।

जांचकर्ता 18 से 60 साल की उम्र के 18 से 30 स्वस्थ वॉलंटिअर्स पर यह परीक्षण करेंगे। मैरीलैंड के नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ऐलर्जी ऐंड इन्फेक्शंस डिजीज (एनआईएआईडी) के निदेशक ऐंथनी एस.फॉकी ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि यह परीक्षण इबोला वायरस के लिए प्रयोगात्मक उपचार की सुरक्षा को पुख्ता करेगा, जो इस मूल्यांकन प्रक्रिया का पहला महत्वपूर्ण इस कदम है।’

उन्होंने कहा, ‘इबोला अत्यधिक घातक है और कॉन्गो में इबोला के नए मामलों से हमें पता चलता है कि हमें इबोला का जल्द से जल्द तोड़ निकालने की जरूरत है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें