अमेरिका: भारतीय मूल के वैज्ञानिकों ने ब्रेन कैंसर की अहम कड़ी पता लगाई
|वॉशिंगटन. भारतीय मूल के प्रोफेसर इंदर वर्मा और प्रोफेसर राजेश नरसिम्हमूर्ति की मदद से साक इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने घातक ब्रेन ट्यूमर ग्लियोब्लास्टोमा मल्टीफॉर्म के बहुत तेजी से बढ़ने की वजह पता लगा ली है। माना जा रहा है कि इससे अब इस प्रक्रिया को बंद करने का इलाज तलाशना आसान होगा। इस ट्यूमर से पीड़ित बेहतर देखरेख और इलाज मिलने पर भी अधिकतम 15 महीने जीवित रहता है।