अमेरिका ने 5 ईरानी संस्थानों पर प्रतिबंध लगाया

वॉशिंगटन
अमेरिका के राजकोषीय विभाग ने पांच ईरानी संस्थानों पर प्रतिबंध लगाया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राजकोषीय विभाग ने गुरुवार की देर शाम को कहा कि ईरान स्थित पांच प्रतिष्ठित संस्थाएं तेहरान के बैलस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के एक प्रमुख तत्व के अधीन थीं और अमेरिकी कार्रवाई ने तेहरान की ‘अस्थिर हथियार प्रणालियों’ को निशाना बनाया है।

इस प्रतिबंध के कारण अब अमेरिका के नागरिक इन कंपनियों के साथ लेन-देन नहीं कर पाएंगे। नामित संस्थानों को जानबूझकर लेनदेन की सुविधा या सामग्री एवं अन्य समर्थन प्रदान करने वाले विदेशी वित्तीय संस्थानों और व्यक्तियों को इन प्रतिबंधों का जोखिम उठाना पड़ सकता है।

प्रतिबंधों के तहत अमेरिकी वित्तीय प्रणाली तक उनकी पहुंच और अमेरिकी अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत संपत्ति के उनके हितों को खतरा पहुंच सकता है। राजकोषीय सचिव स्टीवन मनुचिन ने कहा कि अमेरिका ‘अतिरिक्त प्रतिबंधों’ के साथ ईरान का विरोध जारी रखेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें