अमेरिका ने माना अभी जिंदा है ISIS चीफ बगदादी, जिहादियों को लीड कर रहा
|वॉशिंगटन. अमेरिका ने माना है कि आतंकी गुट आईएसआईएस का चीफ अबू बक्र अल-बगदादी अभी जिंदा है। उसे अमेरिका की अगुवाई वाली सेना ने खत्म करने की कई बार कोशिश की, लेकिन वह हर बार बच गया। वह जिहादियों की अगुआई भी कर रहा है। खुद को लो प्रोफाइल रख रहा है बगदादी… – बगदादी खुद को मुस्लिमों के नए खलीफा का नेता डिक्लेयर करने के बाद भी लो प्रोफाइल (प्रचार से दूर) रह रहा था, लेकिन पिछले महीने आए एक भड़काऊ ऑडियो में वह अपने सपोर्टर्स से इराक के शहर मोसुल को बचाने की गुहार लगा रहा है। – हालांकि, यह साफ नहीं है कि वह दुश्मन सेना से घिरे उसी शहर के बीच है, जहां 2014 में उसने अपना खलीफा स्टेट डिक्लेयर किया था। – उस वक्त आईएस ने ईस्टर्न सीरिया और नॉर्दर्न इराक के ज्यादातर हिस्से पर कब्जा कर लिया था। तलाशने की हर मुमकिन कोशिश हो रही – पेंटागॉन के स्पोक्समैन पीटर कुक ने सीएनएन से कहा, "हमारा मानना है कि बगदादी जिंदा है और आईसिल (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लैवेंट) की अगुआई कर रहा है।' – "हम उसके मूवमेंट को ट्रेस करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं।" – "अगर हमें…