अमेरिका ने फ्रॉड केस में वॉन्टेड महिला को चीन के हवाले किया

पेइचिंग
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अमेरिका में जिस चीनी महिला को जेल की सजा दी गई थी, वह गुरुवार को चीन वापस लौट आई।

अमेरिकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मुलाकात से पहले यह वापसी हुई है। चीन के मिनिस्ट्री ऑफ सुपरविजन ने बताया कि सरकारी बैंक ऑफ चाइना के एक पूर्व अधिकारी की पत्नी कुआंग वानफांग घूसखोरी की एक जांच में वांछित है।

उसे अमेरिकी कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ सहयोग के बाद वापस भेजा गया है। अप्रैल महीने में पेइचिंग द्वारा ‘स्काई नेट’ अभियान शुरू करने के बाद अमेरिका से चीन वापस भेजी गई वह दूसरी शख्स हैं। स्काई नेट का मकसद उन आर्थिक अपराधों के आरोपियों को वापस लाना है जो विदेश भाग गए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times