अमेरिका: कैब ड्राइवर को सिर्फ दो मिनट की ड्राइव के लिए टिप में मिले 61 हजार रु

न्यूयॉर्क। अमेरिका में एक कैब ड्राइवर को सिर्फ दो मिनट की ड्राइव के लिए 61 हजार रुपए (एक हजार डॉलर) की टिप मिली है। फिलाडेल्फिया में फ्रीडम टैक्सी में नाइट शिफ्ट के कैब ड्राइवर ओमर मैगा उस वक्त हैरान रह गए, जब उन्हें एक कस्टमर ने 1 हजार डॉलर की टिप दी। वो अपने क्रेडिट कार्ड के बिल चुकाने के लिए महीना खत्म होने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इस टिप ने उनकी सारी दिक्कतें ही दूर कर दीं।     फ्रीडम टैक्सी के मालिक एवरेट एबिटबोल ने कहा कि ये अब तक की सबसे बड़ी टिप है। उन्होंने इससे पहले कभी भी नहीं देखा कि किसी ने 4.31 डॉलर (266 रुपए) किराए के लिए एक हजार डॉलर (61 हजार रुपए) की टिप दी हो। एबिटबोल ने कैब ड्राइवर और कस्टमर के बीच हुई बातचीत के बारे बताया कि मैगा उस कस्टमर को पिकअप सेवा देने के लिए गया था और इस दौरान दोनों के बीच ड्राइवरों की व्यस्त जिंदगी को लेकर कुछ बातचीत हुई। कस्टमर ने कहा कि उसे पता है कि कैब ड्राइवर्स का काम कितना मुश्किल है।    इसके बाद कस्टमर ने ड्राइवर से उसकी मदद करने की बात करते हुए किराया और टिप दी। ड्राइवर ने जब उस रकम को देखा तो वो हैरान था।…

bhaskar