अमेरिका के आसमान में दिखा अजीबोगरीब नजारा, लोगों को लगा ऐलियन का यान आ गया

वॉशिंगटन
कैलिफॉर्निया के लोगों ने शुक्रवार को आसमान में एक अजीबोगरीब नजारा देखा। कुछ लोगों को लगा कि यह ऐलियन का रॉकेट है। चमकती जेलिफिश की तरह दिखने वाली आकृति से लोगों में उत्सुकता और चिंता दोनों बढ़ गई थी। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आसमान में UFO दिखा है। कई लोगों ने अपने मोबाइल से इस दिलचस्प नजारे को रिकॉर्ड किया और शेयर किया।

दरअसल, शुक्रवार को ही स्पेसएक्स के दोबारा इस्तेमाल होने वाले रॉकेट से 10 उपग्रहों को कक्षा में छोड़ा गया था। इसी दौरान आसमान में अजीबोगरीब आकृतियां बनती गईं और लोगों में तरह-तरह की धारणाएं जन्म लेने लगीं। पूरे दक्षिणी कैलिफॉर्निया के लोगों ने यह नजारा देखा। कुछ तो अपनी कारों से बाहर आ गए और मोबाइल से तस्वीरें भी ली।

लॉस ऐंजिलिस में तस्वीरें लेने को सड़कों पर गाड़ियों की कतारें लग गईं। बाद में यहां के फायर डिपार्टमेंट को अडवाइजरी जारी करनी पड़ी कि आसमान में दिखने वाली रहस्यमय लाइट रॉकेट लॉन्च के कारण बनी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें