अमेरिका और जापान मिलकर भी नहीं ‘हरा पाए’ चीन को

जिनेवा

विश्व बौद्धिक संपदा संगठन ने कहा है कि पेटेंट आवेदन के मामले में चीन ने पिछले साल सबको पीछे छोड़ दिया। चीन ने लगभग 10 लाख आवेदन दिए हैं और यह अमेरिका तथा जापान के संयुक्त रूप से दिए गए आवेदनों से भी अधिक है।

विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) के महानिदेशक फ्रांसिस गुरी ने चीन के आवेदनों की संख्या को लेकर आश्चर्य जताया है। जिनेवा स्थित संगठन के अनुसार चीन ने पिछले वर्ष पेटेंट के लिए 928,000 आवेदन दिए जो 2013 के मुकाबले 12.3 प्रतिशत अधिक है।

गुरी ने दूरसंचार तथा सौर बिजली के क्षेत्र में पेटेंट आवेदनों को समर्थन देने के चीनी नेताओं के रणनीतिक निर्णय को रेखांकित किया। पेटेंट आवेदन देने के मामले में अमेरिका दूसरे स्थान पर रहा और उसने 578,000 आवेदन दिए। वहीं जापान 325,000 तीसरे स्थान पर आवेदनों के साथ रहा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business