अमीषा पटेल ने आहान-अनीत को शुभकामनाएं दी:कहा– आगे भी गदर मचाते रहो; ‘सैयारा’ और ‘कहो ना… प्यार है’ की तुलना पर रिएक्ट किया
|फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। आहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी लोगों को पसंद आ रही है। वहीं, फिल्म की तुलना साल 2000 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘कहो ना… प्यार है’ से भी की जा रही है। इस पर अब एक्ट्रेस अमीषा पटेल का रिएक्शन सामने आया है। फिल्म को लेकर अमीषा पटेल ने एक्स पर लिखा, सैयारा के कपल आहान और अनीत को ढेर सारी शुभकामनाएं! आगे की फिल्मों में भी ऐसे ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाते रहो! कहो ना… प्यार है हमेशा चमकता रहे और फिल्मों की दुनिया में आपका स्वागत है। वहीं, इससे पहले सोमवार को जब अमीषा से ‘सैयारा’ की तुलना कहो ना… प्यार है से होने पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा था कि सबसे पहले तो मैं इन दोनों नए कलाकारों को बहुत शुभकामनाएं देना चाहती हूं। उम्मीद है कि ये बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर’ मचाएं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है। मेरे किसी दोस्त ने भी नहीं देखी है। इसलिए फिल्म पर कमेंट करना सही नहीं होगा। अमीषा ने आगे कहा था कि लेकिन हां, मैंने भी ये तुलना देखी है। सिर्फ अब नहीं, बल्कि रिलीज से पहले से ही सोशल मीडिया और पीआर टीम्स इसकी तुलना कहो ना… प्यार है से कर रही थीं। अमीषा ने यह भी कहा था कि जब ऋतिक और मैंने डेब्यू किया था, हम एक रात में इंटरनेशनल क्रश बन गए थे। हम सेंसेशन बन गए थे और हमारी किसी से तुलना नहीं हुई थी। अब 25 साल बाद अगर किसी डेब्यू लव स्टोरी की तुलना कहो ना… प्यार है से हो रही है, तो यह साबित करता है कि हमारी फिल्म आज भी एक बेंचमार्क मानी जाती है। आहान पांडे और अनीत पड्डा को लेकर अमीषा ने कहा था कि मैं बहुत आभारी हूं कि हमारी फिल्म आज भी एक बेंचमार्क है। मैं नए कलाकारों को फिर से शुभकामनाएं देती हूं और चाहती हूं कि ये नया कपल आगे भी गदर मचाता रहे। 25 साल लगे, लेकिन आखिरकार किसी की डेब्यू फिल्म की तुलना हमारी कल्ट फिल्म से हो रही है।