अमिताभ से रेखा तक, जानें कौन करता है इन 12 बॉलीवुड स्टार्स के दिल पर राज
|मुंबई. अमिताभ बच्चन हो, रेखा या फिर सलमान, शाहरुख खान। आज इन स्टार्स को चाहने वालों की संख्या करोड़ों में हैं। लेकिन लाखों करोड़ों दिलों की धड़कन कहलाने वाले ये स्टार्स भी किसी ना किसी को सबसे ज्यादा चाहते हैं। इन स्टार्स के दिलों में भी कोई ना कोई शख्स बसता है जो कि इन स्टार्स के लिए बेहद खास है। हाल ही में dainikbhaskar.com ने बॉलीवुड के 12 स्टार्स से इस बारे में बात की और जाना कि आखिर कौन है इन स्टार्स के सबसे करीब। इस पैकेज के जरिए आइए आपको भी बताते हैं सितारों की जुबानी उनके करीबी शख्स के बारे में जो उनके दिल पर राज करता है। अमिताभ बच्चन "मेरी पत्नी जया मेरे दिल के सबसे करीब हैं जया मुझे तब से प्यार करती हैं जब मैं खुद अपने आप से प्यार नहीं करता था। जया मेरी दोस्त, मार्गदर्शक, हमसफर सब कुछ हैं इसलिए मैं दुनिया में किसी की बात टाल दूं लेकिन जया की कोई बात नहीं टालता। मैं तो क्या मेरा पूरा परिवार उनसे डरता है। वो हमारे घर की बिग बॉस हैं और मेरे दिल पर भी उन्हीं का राज है। जया मेरे दिल के सबसे करीब हैं उन्होंने मेरा उस वक्त साथ दिया था जब मेरे साथ कोई नहीं था।…