अमिताभ बच्चन ने पहली कंटेस्टेंट आरती जगताप से पूछा सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म से जुड़ा सवाल, 6 लाख 40 हजार जीतकर क्विट किया शो

टेलीविजन के पॉपुलर गेम रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 12 के फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। 28 सितम्बर को शो का पहला एपिसोड प्रसारित किया गया था जिसमें भोपाल, मध्यप्रदेश की आरती जगताप पहली कंटेस्टेंट बनकर आईं। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में सबसे तेज जवाब देकर आरती अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट में विराजमान हुई थीं जहां उनसे सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा से जुड़ा सवाल किया गया था।

केबीसी 12 में इस साल सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए 10 फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट कंटेस्टेंट्स के बजाय महज 8 लोग शामिल हुए हैं। इनमें सहर अंजुम, जय कुलक्षेत्र, दीलीप कुमार चौधरी, अबंती मोंहती दास, आरती जगताप, सोनू कुमार गुप्ता, जसविंदगर सिंह चीमा और तनीषा अग्रवाल शामिल हुए थे। जिनमें से सबसे तेज जवाब देकर आरती जगताप हॉटसीट पहुंची थी।

ये थे आरती से पूछ गए सवाल

आरती से अमिताभ बच्चन ने पहला सवाल था- 'मोबाइल एप के संदर्भ में प्रयोग होनेवाला सक्षिप्‍त रूप क्‍या है'। इस सवाल के लिए चार विकल्प, एप्पल, अपैरल, एपरेटस और एप्लीकेशन थे। आरती ने इसका सही जवाब एप्लीकेशन बताया था जिसके बाद दूसरा सवाल उनसे सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' से जुड़ा हुआ पूछा गया। दिल बेचारा फिल्म का टाइटल सॉन्ग सुनाया गया था जिसमें सुशांत की को-स्टार के बारे में पूछा गया था। इसपर संजना सांघी का नाम बताकर आरती ने 10 हजार रुपए जीते थे।

आरती ने चार लाइफ लाइन इस्तेमाल करते हुए 11 सवालों के सही जवाब दिए मगर 12वें सवाल में वो अटक गईं। आरती से पूछा गया था कि '1608 में किसने टेलीस्कोप का आविष्कार किया था'। सवाल का सही जवाब ना आने की स्थिति में आरती ने शो छोड़ने का फैसला किया और 6,40,0000 हजार रुपए की धनराशि जीती।

आरती के बाद सोनू कुमार गुप्ता ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर हॉटसीट में अपनी जगह बनाई है। दो सवालों के सही जवाब देकर सोनू अब तक 10 हजार रुपए जीत चुके हैं जिसके बाद अब मंगलवार को उनके साथ खेल आगे बढ़ाया जाएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Amitabh Bachchan asked first Contestant Aarti Jagtap questions related to Sushant Singh Rajput’s last film, winning 6 lakh 40 thousand and quitted the show

Dainik Bhaskar