अमिताभ की ‘सरकार 3’ पर आया लीगल ट्रबल

मुंबई।  अमिताभ बच्चन स्टारर 'सरकार 3' कानूनी रूप से मुश्किल में पड़ती नजर आ रही है। नरेंद्र हीरावत एंड कंपनी ने राम गोपाल वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि, राम गोपाल वर्मा ने इन आरोपों को नकार दिया है। बता दें कि नरेंद्र हीरावत एंड कंपनी के पास 1300 फिल्मों का कॉपीराइट है। इनके मुताबिक 'सरकार' का दूसरा पार्ट रिलीज होने के बाद इनने 'सरकार' फ्रेंचाइजी के सभी कॉपीराइट ले लिए थे।   कंपनी के एक्जीक्यूटिव हेड श्रेयांश हीरावत के मुताबिक, 'सरकार 3' के प्रोड्यूसर के इस कदम से वो काफी निराश है। इनका कहना है, "हमने अक्टूबर 2016 में इन्हें बकायदा इसका नोटिस भेजा था। लेकिन उन्होंने फिल्म रिलीज के लिए हमसे परमिशन लेना जरूरी नहीं समझा। एक साल पहले ही हमने सभी लीगल राइट्स खरीद लिए थे, इसलिए अब हाई कोर्ट से अप्रोच करने के अलावा हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं था।" बता दें कि 'सरकार 3'  12 मई को रिलीज होने वाली है। 

bhaskar