अमिताभ का खुलासा- हेपेटाइटिस बी की वजह से मेरा 75% लीवर हो चुका है खराब
|मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया है कि उनका 75 पर्सेंट लीवर खराब हो गया है। अब वे 25 पर्सेंट लीवर पर ही जिंदा हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री के एक प्रोग्राम में अमिताभ ने कहा, "मुझे हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B) की बीमारी है। इसका पता मुझे साल 2000 में तब लगा, जब मैं रेग्युलर चेकअप के लिए गया था। डॉक्टरों ने बताया कि मेरा 75 पर्सेंट लीवर काम नहीं कर रहा है।" बता दें कि हेल्थ मिनिस्ट्री ने उन्हें 'हेपेटाइटिस बी के खिलाफ' एक कैंपेन का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। अमिताभ को कैसे हुई ये बीमारी? अमिताभ के मुताबिक, ''कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान वे घायल हुए थे, तब इलाज के लिए जरूरी खून की कमी पूरी करने के लिए करीब 200 लोगों ने ब्लड डोनेट किया था। उन्हीं में से किसी एक शख्स को हेपेटाइटिस बी की बीमारी थी, जो ब्लड लेने के दौरान उनमें भी आ गई।'' क्या सलाह दी बिग बी ने? > अमिताभ ने हेपेटाइटिस बी की रोकथाम के लिए रेग्युलर मेडिकल चेकअप कराने की सलाह दी। > उन्होंने कहा कि एक आदमी को चलने-फिरने और हेल्दी रहने के लिए 12 % लीवर का काम करना भी काफी है। > इवेंट के…