अमिताभ और अभिषेक के बाद ऐश्वर्या-आराध्या भी नानावटी अस्पताल में भर्ती; ऐश्वर्या को हल्का बुखार और सांस लेने में तकलीफ

ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन को शुक्रवार शाम नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि ऐश्वर्या और आराध्या को हल्के बुखार के बाद अस्पताल में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया। शाम करीब 6 बजे पहले आराध्या को अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद 8:30 बजे ऐश्वर्या को।

ऐश्वर्या को सांस लेने में भी तकलीफ बताई जा रही है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि उनका सीटी स्कैन किया गया है। इससे पहले 11 जून को अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को कोरोना के हल्के लक्षण दिखने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था।

रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं ऐश्वर्या

शनिवार (11 जुलाई) को अमिताभ और अभिषेक कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उनके फैमिली मेंबर्स और स्टाफ की जांच की गई थी। रविवार दोपहरको आई टेस्ट रिपोर्ट मेंऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या में मामूली लक्षण पाए गए थे। इसके बाद बीएमसी के अधिकारियों ने दोनों से उनके लक्षणों को लेकर बात की थी और पूछा था कि,क्या उन्हें लक्षणों से कोई परेशानी तो नहीं?

ऐश्वर्या ने कहा था कि उन्हें कोई परेशानी नहीं है

ऐश्वर्या ने अपने और आराध्या के लक्षणों को हल्का बताया था और कहा था कि उन्हें कोई परेशानी नहीं है। उन्हें उस समयन तो बुखार आया और न ही सांस लेने में तकलीफ थी। इसके बाद कोविड-19 के क्वारैंटाइन नियमों के अनुसार उन्हें घर पर ही रखने का फैसला किया गया था। इसमें पूरे परिवार की रजामंदी थी। अब 6 दिन बाद ऐश्वर्या-आराध्याको बुखार की खबर ने सबको चिंता में डाल दिया है।

अभिषेक ने दो ट्वीट करके स्थिति साफ की थी

बीते रविवार शाम को अस्पताल में एक पूरा दिन बिताने के बाद अभिषेक ने ट्वीट कर बताया था- 'मेरे पिता और मैं तब तक हॉस्पिटल में ही रहेंगे, जब तक कि डॉक्टर कहेंगे। मैं सभी से सुरक्षित और सावधान रहने की अपील करता हूं। प्लीज नियमों का पालन कीजिए!'

एक अन्य ट्वीट में अभिषेक ने ऐश्वर्या और आराध्या के कोविड-19 पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी। अभिषेक ने लिखा था – 'वे घर में ही क्वारैंटाइन में रहेंगे। हमने बीएमसी को उनकी स्थिति के बारे में बता दिया है और वे जरूरी चीजें कर रहे हैं।'

लक्षणों के हिसाब से बच्चन परिवार

  • एंटीजन टेस्ट में बीते शनिवार को पॉजिटिव पाए गए अमिताभ में कोराना के हल्के लक्षण थे। उन्हें बुखार भी था और उनका ऑक्सीजन लेवल भी गिरा हुआ था।
  • अभिषेक बच्चन पूरी तरह से एसिम्प्टोमैटिक पाए गए और उनके लक्षण जाहिर नहीं हुए। इसके बावजूद एहतियातन वे अस्पताल में भर्ती हो गए।
  • बीते रविवार को ऐश्वर्या और आराध्या के लक्षण भी एसिम्प्टोमैटिक थे और उन्हें कोई परेशानी नहीं थी। पूरे परिवार में सिर्फ जया ही दो बार टेस्ट में निगेटिव पाई गईं।
  • जया के अलावा अमिताभ की बेटी श्वेता, उनकी नातिन नव्या नंदा और नाती अगस्त्य नंदा की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। साथ ही उनके 26 स्टाफ मेंबर्स की स्वाब टेस्ट रिपोर्ट भी निगेटिव आई थी।

अमिताभ-अभिषेक को भर्ती हुए हो गए7 दिन
अमिताभ और अभिषेक को अस्पताल में भर्ती हुए 7 दिन हो गए हैं। बीते शनिवार हल्के लक्षण दिखने के बाद 77 साल के अमिताभ और 44 साल के अभिषेक खुद कार चलाकर नानावटी हॉस्पिटल पहुंचे थे। दोनों ने अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी ट्विटर पर साझा की थी।

अमिताभ ने लिखा था, 'मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। अस्पताल में भर्ती हो चुका हूं। मेरे परिवार और स्टाफ के लोगों का टेस्ट हुआ है। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से गुजारिश है कि वे अपना टेस्ट कराएं।'

इसी तरह अभिषेक ने भी पिता और अपने कोविड पॉजिटिव होने की खबर फैन्स को दी थी और पैनिक न होने की अपील भी की थी। उन्होंने लिखा था, "आज हम दोनों, मेरे पिता और मैं कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। हम दोनों को हल्के लक्षण थे, जिसके बाद हम अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। हमने सभी जरूरी अथॉरिटीज को जानकारी दे दी है और हमारे परिवार व स्टॉफ के सदस्यों का टेस्ट कराया जा रहा है। मैं सभी से शांत रहने और पैनिक न फैलाने की गुजारिश करता हूं। धन्यवाद।'

##

हॉस्पिटल में भर्ती अमिताभ कैसे हैं और क्या कर रहे हैं, पढ़ेंपूरा कवरेज

पहला दिन: अमिताभ ने किया पहला ट्वीट, लिखा- प्रार्थनाओं के लिए हृदय से आभार, अभिषेक ने कहा- 'हम दोनों हॉस्पिटल में ही रहेंगे'

दूसरा दिन :हॉस्पिटल में अमिताभ की नब्ज ठीक चल रही और भूख भी अच्छी लग रही, उन्हें किसी खास ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं

तीसरा दिन :ब्लॉग में फैन्स का शुक्रिया अदा कर अमिताभ नेलिखा- नतमस्तक हूं मैं, कोलकाता में उनके लिए लगातार महामृत्युंजय यज्ञ

चौथा दिन :आइसोलेशन वार्ड से अमिताभ बच्चन ने डॉक्टर्स के सम्मान में पंक्तियां शेयर कीं, बोले- ईश्वर रूपी देवता ये, पीड़ितों के संबल ये

पांचवा दिन:बिग बी ने विदुर नीति का श्लोक साझा कर दी जीवन की सीख, तीन साल पहले भी ट्विटर पर शेयर किया था यही विचार

छठा दिन :फैन्स का आभार व्यक्त कर लिखा- 'अस्पताल में पाबंदियां, ज्यादा कुछ नहीं कह सकता', साढ़े सात घंटे में दो बार शेयर की भगवान विट्ठल की फोटो

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

COVID: After Amitabh Bachchan And Abhishek Bachchan Aishwarya Rai And Aaradhya Bachchan Also Shifted To Nanavati Hospital

Dainik Bhaskar