अमला ने विराट कोहली का रेकॉर्ड तोड़ा
| साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला ने मंगलवार को वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ सेंचुरी जड़कर विराट कोहली का रेकॉर्ड तोड़ दिया। यह 111वें वनडे की 108वीं पारी में अमला की 20वीं वनडे सेंचुरी है और वह सबसे कम पारियों में 20 वनडे सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अमला ने 20 सेंचुरी बनाने के लिए महज 108 पारियां ही खेली हैं जबकि विराट कोहली ने इसके लिए 133 पारियां खेली थीं। विराट कोहली ने अब तक कुल 22 वनडे सेंचुरी लगाई हैं और वह सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी बनाने के मामले में सचिन तेंडुलकर (49) और रिकी पॉन्टिंग (30) सनथ जयसूर्या (28), और कुमार संगकारा (23) के बाद पांचवें नंबर पर हैं।
कैनबरा
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।