अमरिंदर का आय बढ़ाने के लिये किसानों को दूसरी गतिविधियां भी अपनाने पर जोर
|अमरिंदर ने किसानों को डेयरी कारोबार, मधुमक्खी पालन, पॉल्ट्री तथा मछलीपालन जैसी गतिविधियों को भी अपनाने को कहा। इससे उन्हें अतिरिक्त आय होगी।
मुख्यमंत्री यहां 10वीं राष्ट्रीय मवेशी चैंपियनशिप और एक्सपो 2017 का उद्घाटन करने के मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इसका आयोजन पशुपालन विभाग, डेयरी विकास और मछलीपालन विभाग ने भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल महासंघ के साथ मिलकर किया।
अमरिंदर ने इस अवसर पर कहा कि राज्य ने मौजूदा धान सत्र में 190 लाख टन का रिकार्ड उत्पाद किया और इसके साथ ही सालाना 120 लाख टन दूध उत्पादन का भी योगदान किया है। उन्होंने राज्य के किसानों की इसके लिये प्रशंस की।
उन्होंने राज्य में फसल विविधीकरण के लिये बागवानी प्रोत्साहन की जरूरत पर भी जोर दिया।
भाषा
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times