अब idea ने पेश किया ‘डेटा जैकपॉट’ प्लान, जियो से मुकाबले को उठाया कदम
|टेलिकॉम कंपनियों के बीच डेटा रेट्स को लेकर छिड़ी जंग के बीच आइडिया सेल्युलर ने 100 रुपये में 10 जीबी डेटा का प्लान पेश किया है। कंपनी ने ‘डेटा जैकपॉट’ प्लान के तहत 100 रुपये में प्रति महीने में 10GB तक डेटा देने का ऑफर पेश किया है। कंपनी का यह ऑफर पोस्टपेड ग्राहकों के लिए है, जिसे आइडिया ऐप के जरिए हासिल किया जा सकता है। तीन महीने तक इस ऑफर के जरिए प्रति महीने 10 जीबी डेटा लिया जा सकता है। हालांकि कस्टमर और सर्कल के अनुसार इसमें बदलाव होगा और कस्टमर्स को महीने में 1जीबी से 10 जीबी तक का डेटा मिलेगा।
इस ऑफर को लेने वाले ग्राहकों को तीन महीने के बाद भी 100 रुपये के चार्ज पर प्रति महीने 1जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि उसका यह ऑफर सर्कल्स के मुताबिक अलग-अलग होगा। बता दें कि रिलायंस जियो से मुकाबले के लिए तमाम टेलिकॉम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए अलग-अलग ऑफर पेश कर रही हैं। ट्राई ने हाल ही में जियो के समर सरप्राइज ऑफर पर रोक लगाने का आदेश दिया था।
गौरतलब है कि वोडाफोन इंडिया और आइडिया ने अपनी कंपनियों के विलय का फैसला लिया है। इन दोनों कंपनियों के एक होने के बाद बनने वाली नई कंपनी की कुल पूंजी 23 अरब अमेरिकी डॉलर होगी, जबकि मार्केट में 35 पर्सेंट के करीब हिस्सेदारी होगी। भारत के टेलिकॉम मार्केट में दूसरे और तीसरे नंबर की इन कंपनियों के विलय के बाद बनने वाली नई कंपनी देश की टॉप और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी एयरटेल से मुकाबला करेगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business