अब लड़ाई राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ : विजेंद्र गुप्ता
|विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
दिल्ली विधान सभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि एमसीडी के चुनाव नागरिक विषयों पर केंद्रित नहीं रह गए हैं, बल्कि अब यह राष्ट्रवादी और राष्ट्रविरोधी, अराजकतावादी और फासिस्ट ताकतों के बीच लड़ाई बन गई है।
दिल्ली विधान सभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि एमसीडी के चुनाव नागरिक विषयों पर केंद्रित नहीं रह गए हैं, बल्कि अब यह राष्ट्रवादी और राष्ट्रविरोधी, अराजकतावादी और फासिस्ट ताकतों के बीच लड़ाई बन गई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि हाल ही में आम आदमी पार्टी सरकार ने अलगाववादी प्रफेसर. ए.जी. नूरानी के साथ विधानसभा में मंच साझा किया। विपक्ष के नेता का आरोप है कि पंजाब में केजरीवाल राष्ट्रविरोधी ताकतों के साथ मिलकर चुनाव लड़ते नजर आए। उन्होंने नोटबंदी को राष्ट्रविरोधी कदम बताया था।
विपक्ष के नेता ने कहा कि दिल्ली विधान सभा में शहीदी दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए एक व्याख्यान समारोह का आयोजन किया था। इस अवसर पर व्याख्यान देने के लिए लेखक ए.जी. नूरानी जैसे विवादास्पद व्यक्ति को आमंत्रित किया गया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।