अब म्यूचुअल फंड्स पर डिजिटल लोन देगा HDFC बैंक

मुंबई
अब HDFC बैंक म्यूचुअल फंड्स पर डिजिटल लोन देने जा रहा है। बैंक ने ‘डिजिटल लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड्स’ लॉन्च कर दिया है। इसे ट्रांसफर एजेंट सीएएमएस के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है। यह सुविधा एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर 3 चरणों में उपलब्ध कराई गई है। बैंक की तरफ से बताया गया है कि म्यूचुअल फंड पर 3 मिनट के अंदर अपने खाते पर ओवरड्राफ्ट लिमिट प्राप्त की जा सकती है।

बैंक का कहना है कि न्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो का उपयोग करके किसी आपातकालीन स्थिति में फंड प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए किसी निवेश को तोड़ने की जरूरत नहीं होगी। यह सुविधा केवल उनके लिए है जो पोर्टफोलिया को स्वयं मालिक हैं।

इस सुविधा का उपयोग करने के लिए एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट में माइसीएएमएस पर लॉगइन करना होगा। वर्तमान में म्यूचुअल फंड पर लोन लेने के लिए ग्राहक को 5-6 दिन का इंतजार करना पड़ता है। डिजिटल एलएएमएफ के साथ ग्राहक खुद अपना लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड डिजाइन कर सकते हैं। इसमें ब्याज केवल उपयोग में लाई गई राशि पर ही देना होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times