‘अब तो फिल्म हिट होने जा रही, भगदड़ के बाद मुस्कुराकर बोले अल्लू अर्जुन’, ओवैसी ने लगाया संगीन आरोप
|संध्या थिएटर भगदड़ मामले में असदुद्दीन ओवैसी के विधायक भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना विधानसभा में शनिवार को बड़ा दावा किया। उन्होंने पुष्पा 2 के फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन पर संगीन आरोप लगाया। हालांकि ओवैसी के आरोप पर अल्लू अर्जुन ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण लेकिन पूरी तरह से एक दुर्घटना थी। पीड़ित परिवार के प्रति मेरी संवेदना है।