अब तक 182 बार \’मर\’ चुका है ये एक्टर, शूटिंग के दौरान डूबते-डूबते बची थी जान

एंटरटेनमेंट डेस्क। नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर आशीष विद्यार्थी को फिल्मों में एक्टिंग करते हुए करीब 182 बार मरना पड़ा है। फिल्मों में हर बार नए तरीके से विलेन का रोल करने वाले आशीष ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि कभी-कभी तो डायरेक्टर भी परेशान हो जाते थे कि अब इस फिल्म में इसे कैसे मारें और उसका नया तरीका क्या हो। आशीष के मुताबिक हर बार नेगेटिव रोल प्ले करने से जीवन में काफी कुछ सीखने को मिला।    19 जून, 1962 को केरल के कन्नूर में जन्में आशीष विद्यार्थी को फिल्मों में नेगेटिव रोल के लिए जाना जाता है। फिल्म ‘द्रोहकाल’ के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। विद्यार्थी की मां रेबा बंगाली मूल की कथक डांसर हैं, जबकि उनके पिता गोविंद विद्यार्थी मलयाली थिएटर के जाने-माने कलाकार हैं।   जब शूटिंग के दौरान डूबते-डूबते बचे थे… छत्तीसगढ़ में दुर्ग के महमरा एनीकट नामक जगह में एक फिल्म ‘बॉलीवुड डायरी’ की शूटिंग के दौरान आशीष विद्यार्थी और उनका एक साथी कलाकार डूबते-डूबते बचा था। दोनों को एक पुलिसकर्मी विकास सिंह ने बचाया था।…

bhaskar