अब टॉपलेस तस्वीरें नहीं छापेगा ‘द सन’

लंदन

ब्रिटिश टैबलॉयड द सन अब अपने पेज नंबर तीन पर महिलाओं की टॉपलेस तस्वीरें नहीं छापेगा। खबरें हैं कि अखबार ने दशकों पुरानी इस परंपरा को बंद करने का फैसला कर लिया है।

द सन का मालिकाना हक भी रुपर्ट मर्डोक की कंपनी न्यूज यूके के पास है। इसी कंपनी के एक और अखबार द टाइम्स ने खबर छापी है कि द सन के पिछले शुक्रवार का एडिशन टॉपलेस तस्वीर छापने वाला आखिरी एडिशन होगा।

यह परंपरा चार दशक से चली आ रही है और इसकी खासी आलोचना होती रही है। आलोचक इसे सेक्सिस्ट बताते रहे हैं। पिछले साल मर्डोक ने भी इसे ‘पुराना फैशन’ बताया था।

द सन ब्रिटेन के सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले अखबारों में शुमार है। इसमें छपने वालीं टॉपलेस तस्वीरों के खिलाफ एक याचिका भी जारी की गई थी जिस पर दो लाख 17 हजार लोगों ने दस्तखत किए थे। ‘नो मोर पेज 3’ नाम की यह कैंपेन चलाने वाले लोगों ने अखबार के इस कदम का स्वागत किया है और कहा है कि यह ऐतिहासिक खबर है।

Navbharat Times