अब जापानी बंधकों के वीडियो जारी कर मांगी फिरौती, जान की कीमत 1236 करोड़ रुपए

रक्का। इस्लामिक स्टेट ने दो जापानी बंधकों का वीडियो जारी किया है। आईएसआईएस ने उनकी जान के बदले में जापान सरकार से 20 करोड़ डॉलर यानी 1236 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। रकम न मिलने पर 72 घंटे के अंदर बंधकों को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पिछले वीडियो की तरह इस वीडियो में भी काला कपड़ों में छुरा लिए जिहादी जॉन नारंगी रंग का जंपसूट पहने बंधकों के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है। जापानी बंधकों की पहचान पत्रकार केन्जी गोटो जोगो और मिलिट्री कंपनी ऑपरेटन हारुना युकाना के तौर पर हुई है।   वीडियो जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के शपथ लेने के ठीक दो दिन बाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने आईएसआईएस के खिलाफ लड़ रहे देशों को गैरसैन्य सहयोग देने की बात कही थी। इस्लामिक स्टेट ने अपने खिलाफ अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन के समर्थन के लिए जापान सरकार की आलोचना भी की है। जापान सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि उसे रिपोर्ट की जानकारी है लेकिन इस समय उस पर उन्हें कुछ नहीं कहना है।    आगे देखें तस्वीरें….

bhaskar