अब कैश की नो टेंशन! ट्रेन में मिलेगी ATM की सुविधा; पंचवटी एक्सप्रेस में लगी पहली मशीन

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रोजाना नासिक जिले के मनमाड जंक्शन के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में अब एटीएम की सुविधा मिलेगी। मध्य रेलवे ने प्रयोगिक तौर पर ट्रेन के एसी चेयर कार कोच में पहला एटीएम स्थापित किया है। निजी बैंक ने यह एटीएम उपलब्ध कराया है। ट्रेन 4 घंटे और 35 मिनट में अपनी यात्रा पूरी करती है।

Jagran Hindi News – news:national