अब ऑनलाइन पेमेंट हुआ और भी आसान
|नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने नया इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर प्रोटोकॉल लॉन्च किया है। इसके साथ ही पेटीएम, मोबीक्विक और फ्रीचार्ज समेत देश की ऑनलाइन वॉलिट कंपनियों की नजर अपनी सर्विसेज को इसी प्रोटोकॉल के साथ इंटिग्रेट करने पर है ताकि उनका बिजनस बदलाव के साथ कदमताल मिला सके।
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) नाम का नया प्रोटोकॉल आज (सोमवार) से ही काम करने लगा है। यूपीआई सभी एनपीसीआई सिस्टमों का सिंगल इंटरफेस है जिसमें ग्राहकों को सिंगल आईडी और पासवर्ड के इस्तेमाल से विभिन्न बैंकों में झटपट फंड ट्रांसफर करने की सुविधा मिलेगी।
प्रोटोकॉल में विभिन्न बैंक अकाउंट्स को एक मोबाइल बैंकिंग ऐप से जोड़ने की सुविधा होगी और उसी इंटरफेस से पैसों की लेन-देन हो सकेगी। इसका सीधा-सीधा मतलब है कि कन्जयूमर्स को अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक वॉलिट्स में पैसे स्टोर नहीं करने होंगे।
डिजिटल वॉलिट कंपनियों की राय में यूपीआई के साथ कन्जयूमर्स के लिए वॉलिट में नगदी डालना ज्यादा आसान हो जाएगा। साथ ही उनके बिजनस पर कभी कोई असर नहीं होगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business