अब ऐसी दिखने लगी \’आशिकी गर्ल\’, 90s की बाकी एक्ट्रेसेस का लुक भी बदला
|मुंबई. 1990 के दशक की सुपरहिट फिल्म 'आशिकी' से चर्चा में आईं अनु अग्रवाल 48 साल की हो गई हैं। 11 जनवरी 1969 को नई दिल्ली में जन्मी अनु के साथ 1999 में एक हादसा हुआ, जिसने उनकी जिंदगी और करियर को पूरी तरह बदल कर रख दिया। इस बारे में उन्होंने अपनी बायोपिक अनयुजुअल (Anuusual) में डिटेल से बताया है। ये बुक 2015 में लॉन्च हुई थी। याददाश्त ही नहीं गई, चलने-फिरने को भी हो गई थीं लाचार… 1999 में एक्सीडेंट ने न सिर्फ उनकी याददाश्त को प्रभावित किया, बल्कि चलने-फिरने में भी लाचार कर दिया था। अनु 29 दिन के कोमा के बाद होश में आईं, तो खुद के साथ अपनी भाषा भी भूल चुकी थीं। शरीर का निचला हिस्सा पैरालाइज्ड था। हालांकि, लंबे इलाज के बाद वो इससे उबरने में कामयाब हो सकीं। दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मदद से दोबारा अंग्रेजी और फिर हिंदी सीख ली। सबसे कामयाब फिल्म थी आशिकी अनु ने अपने करियर के दौरान एक दर्जन से भी कम फिल्में की हैं, जिसमें 'आशिकी' उनकी सबसे कामयाब फिल्म रही। लंबे समय तक मीडिया से कटी रहने के बाद अब वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं और इन दिनों बिहार के मुंगेर में बच्चों…