अब ऐसी दिखती हैं Srk की \’बेटी\’, 18 सालों में इतने बदले \’कुछ कुछ..\’ के स्टार्स

मुंबई. 1998 में रिलीज हुई करन जौहर के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को रिलीज हुए 18 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म के लिए करन के पिता और प्रोड्यूसर यश जौहर को सबसे पॉपुलर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट थी। 18 सालों में इतनी बदली छोटी अंजली…   फिल्म में शाहरुख खान ने राहुल खन्ना का किरदार निभाया था। उनकी बेटी अंजली का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सना सईद अब काफी बड़ी हो चुकी हैं। करन जौहर की 2014 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से सना ने अपनी एक्टिंग की दूसरी पार्टी शुरू की थी। फिल्मों के साथ वे टीवी शो झलक दिखलाजा 6 (2013), एमटीवी स्प्लिट्सविला सेक्सी सना (2013), नच बलिए 7 (2014) और फियर फेक्टर खतरों के खिलाड़ी 7 (2016) में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं।   18 सालों में कितनी बदली 'कुछ कुछ होता है' की स्टारकास्ट, फोटोज के जरिए देखने के लिए आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें…

bhaskar