अब आम आदमी पार्टी को दिल्ली में दिलचस्पी नहींः योगेंद्र यादव
|नई दिल्ली
स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें दिल्ली में सरकार चलाने में कोई दिलचस्पी नहीं रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी दिल्ली को दूसरे राज्यों में जाने के लिए लॉन्च पैड की तरह इस्तेमाल कर रही है।
स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें दिल्ली में सरकार चलाने में कोई दिलचस्पी नहीं रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी दिल्ली को दूसरे राज्यों में जाने के लिए लॉन्च पैड की तरह इस्तेमाल कर रही है।
यादव ने कहा कि आप का फोकस बाहर है। सीएम अरविंद केजरीवाल राजधानी के संसाधनों का इस्तेमाल अपनी पार्टी के प्रसार के लिए कर रह हैं, जबकि दिल्ली के लोग परेशान हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब चिकनगुनिया का कहर फैला हुआ था, तब भी सरकार के मंत्री बाहर थे।
योगेन्द्र यादव का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने मन बना लिया है कि दिल्ली में अब उनके लिए कुछ नहीं बचा है। वे पब्लिसिटी में यकीन रखने हैं और कई बार अपने ही दावों को नकार देते हैं। यादव की नई पार्टी स्वराज इंडिया एमसीडी चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। उनका दावा है कि पार्टी की 200 वॉर्ड्स में मौजूदगी है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।