अब अगरतला तक चलेगी हमसफर एक्सप्रेस
|त्रिपुरा की राजधानी बेंगलुरु के साथ शुक्रवार को ‘हमसमफर एक्सप्रेस’ के जरिए जुड़ गई। इसके साथ ही अगरता पूर्वोत्तर का दूसरा शहर बन गया है, जिसे हाल में शुरू की गई आधुनिक सुविधाओं से लैस यह नई रेलगाड़ी देश के बाकी हिस्सों से जोड़ रही है।
रेल राज्य मंत्री राजेंद्र गोहैन ने साप्ताहिक रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाई, जो कामख्या, हावड़ा, कटक और विजयवाड़ा होते हुए दो राज्यों की राजधानियों को जोड़ेगी। शुक्रवार को इस सेवा का औपचारिक उद्घाटन किया गया और आम जनता के लिए यह सेवा नौ जनवरी को शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि यह रेल सेवा 25 दिसंबर, 2016 को कामख्या से बेंगलुरू (3,030 किमी) तक के लिए शुरू की गई थी, और अब इसे अगरतला तक बढ़ा दिया गया है।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के मुताबिक, यह रेलगाड़ी अगरतला और गुवाहाटी के बीच सात स्टेशनों पर रुकेगी और अगरतला व बेंगलुरू कैन्टोनमेंट स्टेशनों के बीच 26 जगह रुकेगी। हमसफर एक्सप्रेस पूरी तरह वातानुकूलित तृतीय श्रेणी की रेल सेवा है। एनएफआर अब रेलवे लाइन का विस्तार अगरतला के दक्षिण 135 किलोमीटर दूर दक्षिणी त्रिपुरा के सीमावर्ती शहर सबरूम तक करने जा रहा है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर