अफसरों से CM की मुलाकात पर बोली असोसिएशन, हम एकजुट
|प्रस, नई दिल्ली : कुछ सीनियर अफसरों की होली पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद दिल्ली गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर असोसिएशन ने कहा है कि सभी अफसर एकजुट हैं। उनका कहना है कि सभी अधिकारी मुख्य सचिव अंशु प्रकाश और अन्य कर्मचारियों की मर्यादा और सुरक्षा की लड़ाई में एकजुट हैं। असोसिएशन ने इस बात को बेबुनियाद करार दिया कि उसने मुख्य सचिव पर हुए कथित हमले पर अपना रुख बदल लिया है।
असोसिएशन के अध्यक्ष दयानंद सिंह और कुछ अफसरों ने केजरीवाल से होली के दिन मुलाकात की थी। इसके बाद नया बयान सामने आया है। आईएएस और दानिक्स सेवा समेत दिल्ली सरकार के कर्मचारियों का जॉइंट फोरम इस हमले के बाद से आप मंत्रियों की बैठकों का बहिष्कार कर रहा है। फोरम ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस घटना को लेकर लिखित माफी मांगने की मांग की है। मुख्यमंत्री से मिलने के मामले में अधिकारी का बयान आया है कि वे मुख्यमंत्री की मां की तबियत खराब होने, उनके अस्पताल में भर्ती होने और मुख्यमंत्री को बुखार होने की सूचना के बाद व्यक्तिगत हैसियत से उनसे मिलने पहुंचे थे।
…
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News