अफगान में बंदूकधारी ने मारे 13 लोग

काबुल/वॉशिंगटन
अफगानिस्तान के वरदक प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने मंगलवार को एक बस में सवार यात्रियों पर हमला कर दिया। इसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। यह घटना सैय्यद अबाद जिले में हुई, जोकि काबुल के नजदीक है।

स हमले ने अफगानिस्तान में सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है। अमेरिका में मंगलवार को प्रेजिडेंट बाराक ओबामा और अफगानिस्तान में राष्ट्रपति अशरफ गनी के बीच महत्वपूर्ण बातचीत होने वाली है। इसमें अफगान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी पर चर्चा होगी।

हालांकि ओबामा ने सेना की वापसी की प्रक्रिया को धीमा करने का संकेत दिया है। ताकि अफगान को तालिबान और दूसरे आतंकी संगठनों से निपटने में मदद मिल सके।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times