अफगानिस्तान में गृह मंत्रालय की इमारत के पास गोलीबारी
|काबुल
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गृह मंत्रालय की इमारत के निकट गोलीबारी और विस्फोट की आवाज सुनाई दी। कुछ दिनों पहले तालिबान ने राजधानी में सैन्य और खुफिया केंद्रों को निशाना बनाने का संकल्प लिया था । किसी के हताहत होने के बारे में अभी कोई सूचना नहीं मिली है।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गृह मंत्रालय की इमारत के निकट गोलीबारी और विस्फोट की आवाज सुनाई दी। कुछ दिनों पहले तालिबान ने राजधानी में सैन्य और खुफिया केंद्रों को निशाना बनाने का संकल्प लिया था । किसी के हताहत होने के बारे में अभी कोई सूचना नहीं मिली है।
हमले की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है । गृह विभाग के प्रवक्ता नजीब दानिश ने एक बयान में कहा , ‘हम गृह मंत्रालय के भवन की पहली सुरक्षा चौकी पर विस्फोट और गोलीबारी की पुष्टि कर सकते हैं। सुरक्षा बलों ने स्थिति का आकलन किया है।’
पुलिस ने भी घटना की पुष्टि की । तालिबान और इस्लामिक स्टेट समूह ने काबुल पर हमले तेज किए हैं। पिछले सप्ताह तालिबान ने काबुल के बाशिंदों से सैन्य और खुफिया केंद्रों से दूर रहने को लेकर आगाह करते हुए कहा था कि आगामी दिनों में और हमले किए जाएंगे ।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।