अफगानिस्तान में अलग-अलग हमलों में 23 लोगों की मौत

काबुल
अफगानिस्तान में अलग-अलग हमलों में शनिवार को 23 लोगों को मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक, सबसे बड़ा हमला पश्चिमी प्रांत फराह स्थित आर्मी बेस पर हुआ। तालिबानी आतंकियों के हमले में 18 सैनिकों की मौत हो गई।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दौलत वजीर ने कहा, ‘फराह के बाला बुलुक जिला स्थित आर्मी बेस पर बड़ा आतंकी हमला हुआ। दुर्भाग्यवश हमने 18 जवानों को खो दिया, दो जवान घायल हुए हैं। हमने इलाके में और सुरक्षा बलों को भेजा है।’

तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। प्रांत के डेप्युटी गवर्नर यूनुस रसूली ने कहा कि प्रशासन ने मामले की जांच के लिए टीम भेजी है। काबुल के डिप्लोमैटिक इलाके के नजदीक आत्मघाती हमला हुआ। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए।

उप-आंतरिक मंत्री नसरत राहिमी ने बताया, ‘करीब 8.30 बजे सुसज्जित कपड़ों में एक आत्मघाती हमलावर चेक पॉइंट पर देखा गया। उसने खुद को विस्फोटकों से उड़ा लिया, जिसमें 3 की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए।’

अधिकारियों के मुताबिक, दो अन्य हमले दक्षिणी हेलमंड प्रांत में हुए जिसमें दो जवानों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें