अफगानिस्तान: मदरसे में धमाका, 8 बच्चों सहित 9 की मौत
|काबुल
अफगानिस्तान के उत्तरी परवान प्रांत में मंगलवार की सुबह हुए धमाके में उलेमा कॉउंसल के प्रमुख सहित 9 लोगों की मौत हो गई। यहां के एक मदरसे में हुए धमाके में बाकी मृतकों में 8 बच्चे हैं। किसी भी आतंकी संगठन ने अभी तक इस बम धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है।
अफगानिस्तान के उत्तरी परवान प्रांत में मंगलवार की सुबह हुए धमाके में उलेमा कॉउंसल के प्रमुख सहित 9 लोगों की मौत हो गई। यहां के एक मदरसे में हुए धमाके में बाकी मृतकों में 8 बच्चे हैं। किसी भी आतंकी संगठन ने अभी तक इस बम धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है।
टोलो न्यूज ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि विस्फोटक मदरसे में ही अंदर रखा हुआ था। बम धमाका उस वक्त हुआ जब बच्चे मदरसे में पढ़ाई कर रहे थे। विस्फोट में मारे गए मौलवी अब्दुल रहीम शाह हनाफी, पारियन उलेमा कॉउंसल के प्रमुख थे। इस हमले में कई अन्य घायल भी हुए हैं। परवान, उत्तरी अफगानिस्तान के सबसे अशांत क्षेत्रों में से है। पिछले कुछ समय में यहां पर आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ है।
इससे पहले काबुल के सरदार मोहम्मद दाऊद खान सैन्य अस्पताल में हुए विस्फोट में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 70 अन्य घायल हो गए थे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।